logo

कोरांव में देश की आजादी का अमृत महोत्सव

कोरांव  (प्रयागराज )।   राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व भारत सरकार के द्वारा संचालित स्टार्टअप ग्रामीण उधमिता कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कोरांव परिसर में किया गया । जिसके अंतर्गत 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम का संचालन एस वी ई पी की मेंटर प्रिया वर्मा ने रैली व राष्ट्रगान के द्वारा किया। आजादी का अमृत महोत्सव में समूह की 20 महिलाओं को इस कार्यक्रम के द्वारा उन्हें उद्यम स्थापित करने के लिए सामुदायिक उद्यम निधि 3,45000 की धनराशि का आवटन किया गया। जिससे ये महिलाएं स्वयं को आर्थिक रूप से सबल बना सके । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृत महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाने के लिए समूह की महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए 15 अगस्त को अपने उदबोधन में कहा था जिसके तहत कोरांव ब्लॉक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये कार्यक्रम 12 सितम्बर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधयों के साथ मनाया जा रहा है। समूह की महिलाओ के साथ। इस कार्यक्रम में ADO पंचायत कोरांव, ब्लॉक मेंटर प्रिया वर्मा (SVEP संचालिका), BMM डॉ शैलेन्द्र सिंह, विवेक, आशीष और बी आर सी व सी आर पी ई पी आदि उपस्थित रहे।

आज 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुल 20 उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के उद्यम करने के लिए CEF दिया गया उनमे से निम्न प्रकार के उद्यम ...... 4 महिलाओ को सिलाई सेंटर 6 महिलाओ को विधुत बिल कलेक्सन करने के लिए 5 महिलाओ को किराना स्टोर 5 महिलाओ को कास्मेटिक शॉप खोलने के लिए 1 महिला को आटा चक्की 1 महिला को ई रिक्शा 1 महिला को आटोमोबाइल रिपेयरिंग के लिए सामुदायिक उद्यम निधि की धनराशि इन उद्यमों को सपोर्ट करने के लिये दिया गया।

13
20346 views