logo

थाना गोवर्धन पुलिस ने दिनदहाडे घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोवर्धन  (मथुरा) । थाना गोवर्धन की पुलिस द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर कुसुम सरोवर राधाकुण्ड से अभियुक्त पंकज पुत्र चन्द्रपाल निवासी नंगला साखी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को एक तमंचा 315 बोर व 03  कारतूस 315 बोर, एक जोडी सफेद धातू की पायल व 2950 रूपये, वआधार कार्ड के गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 28.08.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन दहाडे वादिया उत्तरा सिंह के घर का ताला तोडकर घर में घुसकर 17000 रूपये नगदी एवं 01 जोडी सफेद धातू की पायल व कान की बाली को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना गोवर्धन पर मु0अ0सं0 572/2021 धारा 454/380 पंजीकृत किया गया था । तथा दिनांक 04.09.2021 को अभियुक्त पंकज द्वारा वादी रणवीर के घर में घुसकर बैग जिसमें 1500 रूपये व आधार कार्ड व 03 जोडी सफेद धातू की पायल रखे थे को चुराकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 575/2021 धारा 380 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस संबंध में मुखबिर की सूचना पर गोवर्धन पुलिस ने अभियुक्त को कुसुम सरोवर राधा कुंड के पास से गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन संजीव कुमार दुबे ,उ0नि0 श्शिववीर सिंह हे0का0 सर्वेश कुमार दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

0
19676 views
  
1 shares