logo

बस्ती में पिकप के पलटने से बाधित रहा एनएच-28

बस्ती। नेशनल हाइवे-28 पर बस्ती जिले में छावनी थाना के अंतर्गत छावनी मार्केट में लखनऊ के तरफ से आ रही पिकअप बीच हाइवे पर पलट गई। ड्राइवर को मामूली चोट आई है। पिकअप में रोजमर्रा के सामान का नुकसान हुआ है। इससे हाइवे बाधित हो गया तथा वाहनों की कतार लग गई।

बाधित हाइवे को वहां तैनात पुलिस और हाईवेे स्टाफ की मदद से खाली कराया गया।

218
19673 views