रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है । चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस बीच खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उनका लेटरल फ्लो टेस्ट पाजिटिव आया है। बीसीसीआइ ने एक आधिकारिक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है। इसक चलते शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को आइसोलेट किया गया है। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने इन लोगों को आइसोलेट किया है।