बदमाशो ने सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूटे
फेनहारा/मोतिहारी। सीएसपी संचालक मो मोजिबु रहमान से अपाची सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिए।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है,फेनहारा थाना के परसौनी गांव की घटना है। मौके पर फेनहारा थाना के बड़ा बाबू ध्रुव नारायण सिंह और छोटा बाबू दिलीप सिंह मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गए और अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कही है।।