logo

गुवाहाटी: डिंपल कुमावत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी। शहर में सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। उजान बाजार की रहने वाली 14 साल की डिंपल कुमावत की गुरुवार की दोपहर के समय हत्या कर दी गई थी। उसके रिश्तेदार आशिक गुप्ता व उसके दो ​साथियों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी आशिक गुप्ता ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने माना कि दोनों के बीच घरेलू हिंसा का था। गुरुवार को डिंपल और आशिक के बीच लड़ाई हुई। इसमें डिंपल बेहोश हो गई थी। इसके बाद ​आशिक ने डिंपल की चाकू से हत्या कर दी।

139
18594 views
  
23 shares