मुजफ्फरपुर जिले के कांटी क्षेत्र के शिक्षक का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए मनोनीत
मुजफ्फरपुर। जिले के कांटी क्षेत्र राजकीय मध्य विद्यालय कपरपुरा के शिक्षक का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के घोषणा से विद्यालय के साथ गांव में भी बुधवार को खुशी का माहौल रहा। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि रामवि कपरपुरा के शिक्षक डॉ राम एकबाल राम को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मिलना जिला और प्रखंड के लिए गौरव की बात है राज्य स्तरीय सम्मान की घोषणा से उत्साहित बरियारपुर निवासी शिक्षक डॉ राम इकबाल राम ने कहा कि उनका सम्मान तो शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा देना है। उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर इसी विद्यालय में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने की अनुभूति को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, दिनेश रजक, उमाशंकर कुमार, आशुतोष कुमार, राजीव कुमार आदि ने सम्मान की घोषणा पर बधाई दी।