सायरा नगर सोनारी UNN भिंडी बाजार UNN सोसाइटी के लोग हैं परेशान घरों से निकलना है मुश्किल
सायरा नगर सोनारी UNN भिंडी बाजार UNN सोसाइटी के लोग परेशान हैैं । उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है ।
सोसायटी में SMC के द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। यह सोसायटी कई साल पुरानी है। इसका हाल जानने के लिए कोई तैयार नहीं है। SMC द्वारा ना तो रोड का काम किया गया ना ही स्ट्रीट लाइट का काम किया गया ना ही गटर का काम किया गया और ना ही किसी कॉरपोरेटर द्वारा कोई काम कराया गया।