logo

पटना में लाॅकडाउन के दौरान छह कलाकारों ने क्वारंटाइन होकर बना डाली फ़िल्म ‘कोरोनायन’

पटना। पटना में लॉक डाउन के अंतर्गत छह कलाकारों ने क्वारंटाइन होकर एक फ़िल्म बना डाली, जिसका नाम ‘कोरोनायन’ है। 

यह फ़िल्म भारतीय समाज की तमाम कुरीतियों को दर्शाती है, एवं इस बात की उम्मीद है कि यह फिल्म असभ्य समाज को सभ्यता की ओर ले जाने में काफी हद तक कारगर साबित होगी। इस फ़िल्म में कल्पना एवं परिकल्पना, और संवाद तथा अभिनय आदित्य गुंजन  का है। 

फिल्म ‘कोरोनायन’ के निर्देशक व कैमरामैन तथा अभिनेता. संजय सिंह हैं। कास्ट डायरेक्शन और संगीत एवं साथ में अभिनय आशीष पंडित का है। कॉस्ट्यूम एवं अभिनय. अजीत सिंह, मेक.अप एवं साथ मे अभिनय. कपिलचंद एवं काजल का रहा। कुछ ही दिनों में यह फ़िल्म सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाई जाएगी।

144
19330 views