logo

विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने मनाया स्थापना दिवस

राजसमंद। विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम रखा गया। उसमें हमारे आदरणीय लता दीदी विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के चित्तौड़ प्रांत संयोजिका आदरणीय सीमा दीदी विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी चित्तौड़ प्रांत सह संयोजिका आदरणीय मधु जी चोरड़िया मातृशक्ति जिला संयोजिका राजसमंद के द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम रखा गया। 

उसमें सबसे पहले अतिथियों का स्थान ग्रहण कर दीप प्रज्वलन करके प्रणव उचार के द्वारा तीन बार ओम की ध्वनि का उच्चारण किया गया। उसके बाद एकात्मता मंत्र उसके बाद 13 बार विजय महा मंत्र का उच्चारण किया गया। उसके बाद दीदी यो का परिचय करवाया गया उसके बाद लता दीदी द्वारा बौद्धिक प्रदान किया गया। 

सीमा दीदी के द्वारा शक्ति साधना केंद्र लगवाना व शारीरिक की जानकारी बहनों को दी गई अंत में कल्याण मंत्र जय घोष के बाद मधु जी चोरड़िया द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतू जी शर्मा द्वारा किया गया। वह देश भक्ति गीत सोनम गुप्ता द्वारा गाया गया। उसमें लगभग 30 बहने उपस्थित थी।

9
22545 views
  
15 shares