सिसवा विधायक माननीय विधायक प्रेमसागर पटेल को फिर से विधानसभा में भेजने के लिए युवाओं की तैयारी
सिसवा विधायक माननीय विधायक प्रेमसागर पटेल को फिर से विधानसभा में भेजने के लिए युवाओं की तैयारी। जब हमारी टीम ने युवाओ से इस अभियान के बारे में पूछा तो युवाओ ने बोला कि साडे 4 साल में कितना विकास हुआ है उतना किसी विधायक ने नहीं किया। इसलिए हम युवाओं ने ठाना है फिर से प्रेम सागर पटेल को जिताना है।