logo

70 वर्षीय वृद्ध की मंद बुद्धि व्यक्ति ने की निर्मम हत्या

सिद्धार्थनगर।   70 वर्षीय वृद्ध की मंद बुद्धि व्यक्ति ने  निर्मम हत्या कर दी।

   यह मामला थाना ढेबरुवा, कठेला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेनुआ, जुबैर गंज चौराहे मदरसे के पास की घटना है। स्थानीय , सूचना के मुताबिक एक मंद बुद्धि अज्ञात व्यक्ति बुधवार दिन में ही गावं के आस पास भटक रहा था, कुछ स्थानीय व्यक्तियो ने वंहा से भगाने का भी प्रयास किया लेकिन वहीं ठहरा रहा लेकिन क्या पता की किसी की जान ले बैठेगा।

उसी दिन रात 3 बजे के आस पास मुर्गी फॉर्म में सोये दो वृद्ध द्वारा भगाने पर फॉर्म की जाली तोड़ उनके ऊपर टूट पड़ा। मंद बुद्धि व्यक्ति द्वारा हाथ में एक व्यक्ति को दाँत से काट लिया तब वह भय वश गावं वालों को शोर करते हुए बुलाने चला गया तब तक दूसरे व्यक्ति लतीफ़ पुत्र जलीलूल्ल्हा उम्र लगभग 70 वर्ष को मंदबुद्धि व्यक्ति द्वारा डंडे, ईट, चाकू आदि से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद वहीँ बैठा रहा,स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुँचकर लाश को कब्जे में लिया एवं हत्यारे को हिरासत में कर लिया गया। इस मौके पर  थानाध्यक्ष  ढेबरुवा, चौकी इंचार्ज कठेला, हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

39
14676 views
  
99 shares