logo

शिक्षक नियोजन कुशेश्वरस्थान दरभंगा का सामाजिक विज्ञान के कॉउंसलिंग को मिली क्लीन चिट

बिहार में चल रही प्राइमरी शिक्षक नियोजन की 90 हज़ार सीट पर जुलाई से ही कॉउंसलिंग के माध्यम से चयन किया जा रहा था।कुछ नियोजन इकाई में अनिमियत्ता के कारण कॉउंसलिंग रदद् कर दी गई थी। 7 अगस्त को दरभंगा ज़िला के कुशेश्वरस्थान का कॉउंसलिंग सी एम साइंस कॉलेज में हो रही थी । जहाँ पर पूरी पारदर्शिता केसाथ अभ्यर्थियों का चइन हुआ था। कॉउंसलिंग के उपरांत बिना उचित कारण के बी डी ओ कुशेश्वरस्थान ने रदद् की अनुशंसा की थी जिस पर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा था । चयनित अभ्यर्थी बरकतुल्लाह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित ज़िला मजिस्ट्रेट व स्थापना पदाधिकारी को आवेदन दिया था कि कुशेश्वरस्थान में 36 अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी हुआ है। इसकी जांच कमेटी बनाई गई । जाँच कमेटी ने सीसीटीवी रेकॉर्डिंग के माध्यम से पूरी जाँच की ।जाँच में किसी भी तरह की अनिमियत्ता नही पाई गई। सभी 36 चयनित अभ्यर्थियों का नेतृत्व बरकतुल्लाह कर रहे थे ।क्लीन चीट मिलने के बाद बरकतुल्लाह सहित सभी चयनित अभ्यार्थी बहुत खुश हैं।

40
14726 views
  
37 shares