बहराइच: 2564 सैपल की कोरोना जांच में कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं
बहराइच। कोरोना संक्रमण को लेकर अगस्त में सैम्पल की जांच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल सैम्पल की जांच 2,564 में कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। आरटीपीसीआर 2000, एंटीजन 557 तथा ट्रूनाट की संख्या सात है। कुल एक्टिव केस की संख्या एक है।