logo

ग्रेटर नोएडा की कासा ग्रीन सोसायटी में दर्दनाक हादसा, 12वीं मंजिल से गिर कर एक साल का मासूम की मौत

ग्रेटर नोएडा में स्थित कासा ग्रीन सोसायटी में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक साल के बच्‍चे की 12वीं मंजिल से गिरकर मृत्‍यु हो गई।आज ही उसका पहला जन्‍मदिन था। हादसे के समय उसका परिवार उसके जन्मदिन की तैयारी में लगा था।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में कासा ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी है। इसकी 12वीं मंजिल पर सत्‍येंद्र कसाना अपने परिवार के साथ रहने के लिए अभी 20 पहले ही आये हैं। उनका एक साल का बेटा रिवान 12वीं मंजिल के फ्लोर पर खेल रहा था। खेल-खेल में वह परिवार की नजरों से दूर होकर रेलिंग के बीच से नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसे के समय उसके परिवार के लोग उसके पहले जन्मदिन की तैयारियां में लगे थे। इसी बीच बच्‍चा किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर लिफ्ट के पास खेलने लगा और किसी तरह सीढ़‍ियों की रेलिंग के बीच बनी जगह से फिसल कर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा कि ये घटना दिन में लगभग 1 बजे के आसपास हुई लेकिन दुखद बात यह है कि परिवार को दो-ढाई घंटे तक बच्‍चे के बारे में कोई जानकरी नहीं हुई। चूंकि परिवार के पास इसी सोसाइटी में दो फ्लैट हैं इसलिए एक फ्लैट के लोगों को लगा कि वह दूसरे फ्लैट में होगा। शाम करीब 4 बजे गार्ड ने खून से लथपथ बच्चा देखा तब पता चला। सोसाइटी के लोग बिल्डर की भी गलती बताते हुए कह रहे हैं सीढ़ियों के रेलिंग के बीच में ज्यादा गैप होने की कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी बिल्डर ने इस पर कभी ध्यान नही दिया और ये दर्दनाक हादसा हो गया

108
19063 views
  
30 shares