परसुडीह के नए थाना प्रभारी को भारत मिशन फाउंडेशन ने किया सम्मानित
परसुडीह थाना के नए प्रभारी को भारत मिशन फाउंडेशन के संस्थापक तन्मय स्वर्णकार ने अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मौके पर अनूप भट्टाचर्जी ,मिताली मलिक, दीप चौधरी, अकाश दास, सौभिक रॉय, रोनी बनर्जी , देव अरूप पंडित, संदीप यदुवंशी इत्यादि संस्था के सदस्य उपस्थित थे।