महापौर से मिलीबिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन (BYO) की तीन सदस्यीय टीम
मोतिहारी। बिहार यूथ आर्गनाइजेशन की तीन सदस्यीय टीम नगर निगम की महापौर से मिली। साजिद हुसैन ने शहर के विभिन्न स्थानों में हो रहे जलजमाव, एनएच 28 जमला-मोतिहारी सड़क पे कूड़े और मरे हुए जानवरों को फेंके जाने, एवं मठिया, राजेन्द्र नगर, खोदानागर में नाली जाम होने और पानी लग जाने को लेकर स्तिथि से महापौर अवगत कराते हुए जल्द इसका निदान करने की मांग की।
महापौर से हुए बातचीत में संगठन के तरफ से ये स्पष्ट शब्दों में कहा गया के अगर नगरनिगम इसपे संज्ञान लेते हुए आज से 10 दिनों के भीतर इन समस्याओं को दूर नही करती है तो बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन की टीम का भारी विरोध झेलने के लिए तैयार रहेगी, वहीं नगर आयुक्त के ऑफिस में उपस्थित नही होने के कारण उनसे फ़ोन पर बात हुई और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की मांग की गई। उक्त मौके पे सोहैल जफर, अरमान खान, जीशान खान इत्यादि उपस्थित थें।,