logo

जलशक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह बोले, यूपी में चल रही सभी योजनाएं सही ढंग से लागू की गई

गोंडा। यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, हम सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि, यूपी में सभी योजनाएं नंबर वन हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा बैठक की जा रही है।

यूपी सरकार सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह आज गोंडा के दो विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सबसे पहले वह गोंडा के कर्नलगंज के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, तो वही कर्नलगंज के परसपुर में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा बैठक के बाद तहसील तरबगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा बैठक की जा रही है, जिसके चलते केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को और मजबूत करने के लिए लगातार पार्टी काम कर रही है।

0
17814 views