logo

गोंडा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, युवक को कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई

गोंडा गोंडा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगाने को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है वैक्सीन लगवाने गए युवक को पहले कोविशील्ड की पहली डोज लगाई, उसके बाद कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी जिससे पीड़ित गिरिजेश काफी परेशान हो गया लगभग 6 दिन तक तेज बुखार, जुखाम, और सांस लेने संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस लापरवाही से युवक की जान भी जा सकती थी लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान नहीं गई

 दरअसल, आईसीएमआर की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीनेशन के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाना अतिआवश्यक है कि जिस व्यक्ति को जिस वैक्सीन पहली डोज लगी है, उसी वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगनी चाहिए. लेकिन जनपद गोंडा के स्वास्थ्य महकमे की ये एक बहुत बड़ी लापरवाही है वहीं स्वास्थ विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों की गलती मान रहे हैं

0
18624 views