logo

गंगोह में लॉक डाउन के कारण हुआ ऑनलाइन निकाह

गंगोह (सहारनपुर)। लॉकडाउन के तीसरे चरण में मंगलवार को गंगोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुस्लिम संप्रदाय के एक युगल का निकाह कराया गया। 

मोहल्ला अशरफ अली निवासी खलील अहमद ने बताया कि, ‘उसकी भतीजी सना पुत्री खुर्शीद का निकाह दिल्ली निवासी हनीफ के साथ तय किया गया था । लॉकडाउन के चलते दोनों ही पक्ष असमंजस की स्थिति में थे। दोनों ही पक्ष निकाह को नियत तिथि पर कराना चाहते थे। तय किया गया कि दोनों का निकाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कराया जाए। मंगलवार को दोनों पक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही एक दूसरे से मुखातिब हुए। हर्ष और उल्लास के वातावरण में निकाह कराया गया।’

उन्होंने बताया कि, ‘निकाह की रस्म मुफ्ती मोहम्मद उस्मान ने संपन्न कराई। निकाह होने की एक.दूसरे को बधाई दी । उन्होंने बताया शादी की अन्य रस्में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कराई जाएंगी।’

149
14833 views