logo

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुचे जितेंद्र साहू

 साजा- परपोड़ी भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी राजेश देवागन के कपड़ा दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला भाजपा मंन्त्री जितेन्द्र साहू व धमधा भाजपा मंडल बोरी लिटिया के पदाधिकारी शामिल हुए 

परपोड़ी मंडल में जितेन्द्र साहू का भव्य स्वागत किया गया, जितेंद्र साहू दक पार्टी के कार्यकर्ता के साथ बैठ कर छत्तीसगढ़ में अगामी साजा धमधा विधानसभा में पार्टी के लिए हम सब को एक साथ काम करने की बात कही एवं संगठन के पदाधिकारियों एवं हर कार्यकर्ता को बराबर एक समान मिल जुल कर रहने की बात कही।
जितेन्द्र साहू दुर्ग संभाग के साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी है एवं भाजपा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है एवं धमधा क्षेत्र में जिला पंचायत के सदस्य है और
सामाजिक एवं राजनीतिक में पकड़ रखते हैंऔर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश में भी भाजपा संगठन के द्वारा युवा वर्ग को ज्यादा पार्टी के द्वारा जवाबदारी दे रहा है तो ऐसा लगता है की इस बार युवा वर्ग के झुकाव युवा वर्ग में दिख रहा है। इस बार जन चर्चा में भी है की आने वाले विधानसभा में पार्टी में युवा को अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए 

100
14980 views
  
4 shares