logo

इंदिरा रसोई योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर निशुल्क भोजन प्रायोजित

धौलपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती इंदिरा रसोई क्रमांक 132 नवीन आश्रय स्थल धूलकोट में मनाई गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रबंधक एनयूएलएल अशोक कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।उन्होंने कहा कि भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था। उन्होंने आधुनिक भारत की एक ऐसी बुनियाद रखी, जिसके दम पर भारत आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी और हमेशा के लिए लोगों के दिल में अमर हो गए। इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना की 1वर्ष पूर्ण होने पर परियोजना प्रबंधक मिश्रा ने इंदिरा रसोई योजना के बारे में  कहा की यह योजना कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हुई है
  अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा कोई भी भूखा ना सोए के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया था।

इस योजना का नाम देश की महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। जिनका पूरा जीवन गरीबों और वंचितों को समर्पित रहा।इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इंदिरा रसोई क्रमांक 132 की कार्यकारी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती एवं इंदिरा रसोई योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था द्वारा भोजन निशुल्क प्रायोजित वितरित किया गया
 

कार्यक्रम में एनयूएलएल परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा इंदिरा रसोई की कार्यकारी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान की ओर से अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ,सचिव अजय राजावत ,योग आचार्य दिनेश दीक्षित ,गौरव शुक्ला, नीरज कुमार ,अर्जुन ऋषिकेश गुर्जर, अंजनी कुमार मिश्रा, भारत मौजूद रहे।

0
18263 views