logo

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के बाद डीएम सिद्धार्थनगर ने दिए आवश्यक निर्देश

सिद्धार्थनगर। जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील डुमरियागंज/इटवा, विकास खण्ड भनवापुर में राप्ती नदी से आयी बाढ़ से प्रभावित ग्राम तरहर, धनौरा, बिजौरा, गंगापुर, मनिकौरा आदि विभिन्न गांवो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को बाढ़ प्रभावित गांवों में मोटरवोट तथा नाव की व्यवस्था कराने को निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही पूरी तरह से पानी से घिरे गांवो को मैरूण्ड घोषित करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों से वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त कराया कि शासन/प्रशासन द्वारा हर सम्भव राहत सामग्री/सुविधा दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ शरणालयों में आवश्यक सामग्री की कमी नही होनी चाहिए। इसके साथ ही संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

15
14677 views
  
17 shares