logo

बिग ब्रेकिंग: तिपरा मोथा कार्यकर्ताओं ने ​महाराजा बीरबिक्रम जयंती के कार्यक्रम के दौरान किया हमला

अगरतला। तिपरा मोथा कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा के महाराजा बीरबि​क्रम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हमला कर दिया। 19 अगस्त को महाराजा बीरबिक्रम जयंती के मौके पर तीन समुदाय के लोग मौजूद थे। इस हमले के बाद मानिकपुर पुलिस ने तिपरा मोथा के छह कार्यकर्ताओं के ​खिलाफ मामला दर्ज किया है और चामानू क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। बताया जाता है कि तिपरा मोथा कार्यकर्ता महाराजा की जयंती के इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

11
14707 views
  
5 shares