logo

बेहट में हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन ने लगाया रक्तदान शिविर

बेहट।(सहारनपुर)।  हेल्पिंग हैंड्स इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के सौजन्य से कस्बे में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेहट क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

ब्लड हेल्पलाइन के प्रभारी अफजल खान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है हम सब को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। बुधवार को कस्बे के एक मैरिज पैलेस में हेल्पिंग हैंड्स इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के सौजन्य से रक्तदान का शिविर लगाया गया। जिसमें बेहट क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

यमुनानगर से आए इमरजेंसी ब्लड हेल्प लाइन के सुनील अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से एक जरूरत मंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले योद्धाओं एवं शिविर में पहुंचने वाले गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत बेहद के अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट के प्रभारी डॉ नितिन कंदवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह एवं सामाजिक संस्था समर्पण की फाउंडर प्रियंवदा राणा ने रक्तदान करने वाला योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।

रक्तदान शिविर में टीम की ओर से नवाब मलिक, शाबान, बाबर, उस्मान, बिलाल, शादान, सालिम, अंकित, मुबारिक, शाहिद, शहजाद तन्वेज, डॉ सोहराब, शमून, शारिक, अनुज कुमार, अनीश कुमार,जॉनी मलिक बिल्डर, आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

0
20790 views
  
1 shares