कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी में किसान गोष्ठी आयोजित
कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी स्थित किसानों ने किसान गोष्ठी में भाग लिया । खेती से जुङी समस्याओं पर चर्चा हुई । फसलों में कीट, किङों से निजात पाने के उपाय बताये । । दो दिवसीय किसान गोष्ठी फलोदी व बाप में रखी गई जिसमें किसान चेतनराम मेघवाल प्रतियोगिता में विजेता रहा । कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि कल्याण आत्मा योजना ने किसान को इनाम देकर मान बढाया ।