logo

विद्यापति नगर 12 सूत्री मांगों को लेकर किया अनशन व धरना प्रदर्शन

विद्यापतिनगर। प्रखंड के बाजिदपुर पंचायत अंतर्गत शनिचरा स्थान के निकट मंगलवार को सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले भाकपा माले नेता सह पूर्व जिला पार्षद ब्रजकिशोर सिंह चौहान के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनशन व धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों की 12 सूत्री मांगों में भूमिहीनों को वास हेतु आवास सहित 10 डिसमील भूमि शीघ्र मुहैया कराने, सभी राशन कार्डधारियों को अरबा चावल के बदले उसना चावल मुहैया कराने, मनरेगा में तीन सौ दिनों तक काम 6 सौ रूपया मजदूरी देने,मनरेगा के माध्यम से किसानों के खेत में काम मनरेगा मजदूरों से कराया जाय और सरकार मजदूरी मुहैया करने, प्रखंड के दुमरदह चौर में जलजमाव की निकासी करने व अत्यधिक बारिश से फसल नष्ट होने से मुआवजा दिए जाने व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए फसल डूबने को लेकर मुआवजा देने सहित 12 मांगें शामिल थी।

करीब तीन घंटे बाद सीओ अजय कुमार ने अनशनकारियों से वार्ता कर मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन पर अनशन व धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया ।

7
14822 views