धनबाद, बोकारो आईयूएमएल की तरफ धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
धनबाद । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग धनबाद एंव बोकारो इकाई के तरफ से प्रभारी डॉक्टर इब्राहिम जावेद के आह्वान पर धनबाद एंव बोकारो जिला के हर ब्लॉक में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया।
इसी कड़ी में तोपचांची ब्लॉक के बी. चितरो में यूनिक अलमीरा के सामने और लेदाटांड़ में टी एंड क्यू फार्मा के सामने पार्टी ऑफिस में जिला कोषाध्यक्ष मों-इसराफील अंसारी और जिला सचिव मों-दिलदार के नेतृत्व में मास्टर इसराईल और जिला प्रभारी डॉ इबराहीम जावेद के हाथों संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर तोपचांची ब्लॉक के बी. चितरो में यूनिक अलमीरा के सामने भव्य समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें मास्टर इसराईल और जिला कोषाध्यक्ष इसराफील अंसारी समेत कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी डॉक्टर इबराहीम जावेद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।