logo

ट्रैक्टर की टक्कर से ​बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल

घरधप्पा पांजिपाड़ा। मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। युवक प्रकाश चौहान निवासी बालिचुक्का, पांजिपाड़ा, थाना गोवालपोखर, उत्तर दिनाजपुर जिले के साथ ​दोपहर के समय आज दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। आयल इंडिया टावर घरधप्पा ​नेशनल हाइवे के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार प्रकाश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल किशनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकाश चौहान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर चालक गलत रास्ते पर चलने के कारण बाइक में टक्कर मार दी थी।

102
28385 views