logo

ट्रैक्टर बाइक भिड़न्त में बाइक चालक की मौत,अन्य युवक घायल

 बालिचुक्का, पांजिपाड़ा, थाना गोवालपोखर, के उत्तर दिनाजपुर जिले में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. Oil India Tower Ghardhappa National Highway के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक प्रकाश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एक युवक गंभीर रूप से हो गया. जिसे इलाज के लिए तत्काल किशनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, एवं मृत प्रकाश चौहान को पांजिपाड़ा पुलिस प्रशासन इस्लामपुर सदर अस्पताल भेजा गया. Tractor गलत रास्ता से चलाने के कर्म में बाइक चालक को कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी।

0
17783 views