logo

मोतिहारी में नौका दौड़ अभ्यास का किया गया शुभारंभ

मोतिहारी । 15 अगस्त 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोइंग क्लब, मोतिहारी में जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा की उपस्थिति में मोती झील, मोतिहारी में नौका दौड़ अभ्यास का किया गया शुभारंभ।

..... 500 मीटर नौका दौड़ प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में ड्रैगन बोर्ट का किया गया अभ्यास... मोतीझील मोतिहारी में जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रयास से वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हर संभव किए जा रहे हैं प्रयास।

. जिलाधिकारी महोदय ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतीझील को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा... झील को साफ रखने के लिए बत्तख, हंस एवं मछली पालन को दिया जाएगा बढ़ावा... उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का लहरा सकेंगे परचम.।.. उक्त अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

4
14777 views
  
3 shares