logo

अभाविप ने मिशन तिरंगा के तहत फहराया तिरंगा

एत्मादपुर (आगरा)। देश के महा पर्व 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गांव गांव और बस्ती बस्ती जाकर ध्वजारोहण के रुप मै अमृत महोत्सव मनाया गया।

पंचायत सवाई जादौन के सहयोग से महापर्व मनाया गया, साथ ही पंचायत के ग्रामवासियों ने प्रण लिया की अपनी आजादी की सुबह को प्रत्येक वर्ष मनाया करेगें व अमर शहीदों के बलिदान को याद किया करेंगे। एत्मादपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर मै ध्वजारोहण के पी सिंह व समाजसेवी रामनाथ गुप्ता द्वारा किया गया। जागृति योग संस्थान मै ध्वजारोहण संस्थापक राहुल दुबे व स्वयसेवक विवेक लवानिया,शिक्षक योगी धाकरे व पंकज बघेल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन कुलदीप राघव, अंकित गुप्ता, अपूर्व गुप्ता, यशु शर्मा द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथि विष्णु ठाकुर, सुशील कुमार, सतेंद्र पाल, श्यामू झा, हरकेश सिंह, योगेंद्र सोलंकी उर्फ योगी भैया, आदि रहे। 

15
14709 views
  
10 shares