logo

आरव फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

 प्रयागराज ।  आज आरव फाउंडेशन के द्वारा 75वा स्वतंत्रता दिवस  बड़े ही हर्ष के साथ जगह-जगह ध्वजारोहण करके मनाया गया ।

सुबह आधारशिला वृदूध आश्रम से बड़े वृद्ध जनों के साथ ध्वजारोहण राष्ट्रगान करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर आधारशिला के अध्यक्ष सुशील जी आरव फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम मिश्रा संस्थापक विवेक गुप्ता एवं कपिल पांडे उपस्थित रहे।

इसके बाद आरव फाउंडेशन के द्वारा अनाथ आश्रम में छोटे बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया गया। वहां पर छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर रौनक आजाद तिवारी ने बच्चों को भारत मां के रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के बारे में बताएं पुलिस लाइन प्रयागराज में ध्वजारोहण करने के बाद आरव फाउंडेशन के सदस्य ज्योति शुक्ला अभिषेक गुप्ता ने रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं कपिल पांडे,क्षमा पांडे सृष्टि आयुषी मंजरी नीरज पुरवार सर रजत गुप्ता शिवम कृष्णा विश्वकर्मा, शिवाकांत रौनक आजाद तिवारी छात्र संघ उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय जय हिंद जय भारत🇨🇮❤️🙏

106
14783 views
  
36 shares