
जमुई के सरकारी बस स्टैंड में वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, तीन सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी
जमुई । सरकारी बस स्टैंड में वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, तीन सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी। शहर स्थित डीएम आवास के सामने सरकारी बस स्टैंड में शनिवार को वार्ड सचिव संघ की एक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने की। बैठक में जिले भर के वार्ड सचिवों ने भाग लिया और अपनी-अपनी बातों को रखा साथ ही कई अहम सुझाव भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार वार्ड सचिवों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
वार्ड सचिवों से सभी प्रकार के सरकारी कार्य लेने के बावजूद सरकार मनमांनी कर रही है। पटना में अपने हक़ के लिए प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर लाठी चार्ज कराया गया और सरकार वार्तालाप के लिए भी तैयार नहीं हुई है।
वहीं वार्ड सचिव संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम ताँती ने बताया कि बैठक के दौरान वार्ड सचिव के तीन सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया और डीएम को के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से वार्ड सचिवों को नियमित करने, मानदेय देने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की गई है।
बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू कुमार ने बताया कि सरकार वार्ड सचिवों के साथ मनमांनी कर रही है। अगर सरकार वार्तालाप के लिए तैयार नहीं होगी और जायज मांगों पर विचार नहीं करेगी तो वार्ड सचिव आत्महत्या करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी।
इस मौके पर वार्ड सचिव संघ के जिला संगठन प्रभारी गिरीश ताँती, बरहट प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, जमुई प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, जमुई प्रखंड कोषाध्यक्ष नंदलाल रावत जमुई प्रखंड मीडिया प्रभारी मंटू ताँती,अजहर अंसारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड सचिव उपस्थित थे।