रामपुर चौधरी जामों अमेठी-प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश जारी
उ.प्र.अमेठी जिले के जामों ब्लाक मे मजरे रामपुर चौधरी में पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया,तभी गांव के कुछ लोगो का विरोध इस बात को लेकर शुरू हुआ की पहले से चिंहित जमीन पर भवन निर्माण क्यो नहीं हो रहा,गांव वालो का कहना है कि पहले से चिंहित जमीन हाईवें रोड के किनारे है,जिसकी किमत बहुत है जो की ग्राम समाज की जमीन है लेकिन नव निर्वाचित प्राधान एंव अन्य साथियों द्वारा जमीन कब्जा करने की कोशिश है,जिससे ग्राम प्रधाऩ व्यक्तिगत फायदा लेना चाहते अपना अवैध निर्माण करके,हालांकि गांव वाले हाईकोर्ट का उप जिलाधिकारी महोदय के नाम एक आदेश लाये है ताकि सही जांच करके पंचायत भवन बनने के लिये आर्डर करे।