logo

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का उत्पीड़न न हो : राम बाबू हरीश

सिद्धार्थनगर / उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री राम बाबू हरीश की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान तथा सदस्या श्रीमती अनीता सिद्धार्थ, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग, रेस्ट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री राम बाबू हरीश द्वारा जनपद में कोरोना से बचाव एवं आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता है, अब किसी अन्य जनपद से आक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यक्ता नही है। अध्यक्ष द्वारा शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जाति की दुकान तथा पुलिस विभाग से अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के उपरान्त दी जाने वाली सहायता धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न किया जाये, प्रमाण पत्र समय से जारी कर दिये जायें तथा पात्र लाथार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सीताराम गुप्ता, पी0डी0 सन्त कुमार, डी.सी. मनरेगा संजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी0के0चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा आदि की उपस्थिति रही।

16
14670 views
  
13 shares