logo

सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद

सिद्धार्थनगर/ प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिलाओं के साथ संवाद किया, इस संवाद के दौरान उन्होंने उमा कान्ती पाल झांसी, उप्र, चन्द्रमणि दास उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, जयन्ती, तमिलनाडु से उनके आत्मनिर्भर होने के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।

उनके द्वारा प्रधानमंत्री जी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया गया और सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया व अन्य महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाऐं इन समूहों के माध्यम से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती है, सदियों से वे पुरूषों के आधीन रही है, आज इस समूह से जुड़कर महिलाऐं तेजी के साथ आत्मनिर्भर हो रही है, इस कार्यक्रम से उनके अन्दर के कौशल को बाहर निकाला ही जा रहा है ।
।साथ ही उनके साथ जुड़ी हुई रूढ़ियां भी खत्म हो रही है, महिलाऐं तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रही है। एन0आई0सी0 सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पीडी सन्त कुमार, डीसीएन आरएलएम योगेन्द्र लाल भारती एवं स्वयं सहायता समूह की 12 महिलाऐं जुड़ी। प्रधानमंत्री जी ने जनपद सिद्धार्थनगर को 699 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि कुल 7.689 करोड़ रूपये आनलाइन समूहों के खातों में अन्तरण किया गया।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होने कहा कि समूह चलाने में यदि किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें। स्वयं सहायता समूह की महिला श्रीमती मंजू भारती ने बताया कि हम समूह की बहनें सनेटरी पैड की यूनिट स्थापित कर सनेटरी पैड, मास्क, सेनेटाइजर आदि का निर्माण कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हैं।

54
14670 views
  
196 shares