logo

आईएनए कोचिंग के 2 छात्रों ने हासिल किए जेईई मेन में 99.66 व 99.81 पर्सेंट मार्क्स

टोंक (राजस्थान) : टोंक में संचालित आईएनए कोचिंग संस्थान की ऑनलाइन कक्षाओं और छात्रों क़ी कड़ी मेहनत से छात्रों ने जेईई मेन जैसी राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ दिये ।

इसमें बिहार के मेधावी छात्र सिक्खि पिछ्छ मोली ने 99.66 व राजस्थान के झालावाड़ क़े करण गौतम ने 99.81 पर्सेंटायल प्राप्त कर अपने माता पिता व परिवार का नाम रोशन किया। करण गौतम ने गणित में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए है।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और आईएनए संस्थान के अध्यापकों को दिया है जिनके मार्गदर्शन में रहकर बच्चों ने परीक्षा में नाम रोशन किया है । आईएनए के संस्थापक विष्णु श्रीमाल ने छात्रों को बधाई व उनके आगमी सफल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।

5
14708 views
  
4 shares