मधुबनी की सब्जी मंडी में लाॅकडाउन का खुला उल्लंघन
मधुबनी। लाॅकडाउन के बावजूद जिला स्थित टाउन क्लब मैदान में सब्जी मंडी में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर लॉक डाउन की पूरी तरह उल्लंघन किया जा रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तीन दिन में 23 हो गई है ।
टाउन क्लब मैदान के आस-पास रहने वाले लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि, ‘ टाउन क्लब मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी में पुलिस का खासा इंतजाम किया जाए तथा कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से टाउन क्लब मैदान के चारों ओर रह रहे लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।’
उनका कहना है कि, ‘मैदान में सोशल डिस्टेंस के लिए काफी जगह होने के बावजूद लोग उसका पालन नहीं करते हैं, जिससे महामारी के संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है।’