सावन के तीसरे सोमवार में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तो ने जलाभिषेक किया
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित हे मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती सावन के महीने में पृथ्वी का भ्रमण करते है और भगवान शिव और पार्वती भक्तों को आशीर्वाद देते हैं आज 09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। लखेर मैं नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तो ने जलभिषेक कर भगवान शिव से आशीर्वाद लेने की कामना की ओर साथ ही भग्तों ने भजन सत्संग एवम प्रसादी का आनंद लिया और सभी कार्यकता विकास बेनीवाल , सूरज मल जी, राजू बेनीवाल, भुवनेश, बाबू लाल, देवेन्द्र ,राकेश, दीपचंद, लोकेश, विक्रम, आदि उपस्थित रहे।