logo

सावन के तीसरे सोमवार में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तो ने जलाभिषेक किया

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित हे मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती सावन के महीने में पृथ्वी का भ्रमण करते है और भगवान शिव और पार्वती भक्तों को आशीर्वाद देते हैं आज 09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। लखेर मैं नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तो ने जलभिषेक कर भगवान शिव से आशीर्वाद लेने की कामना की ओर साथ ही भग्तों ने भजन सत्संग एवम प्रसादी का आनंद लिया और सभी कार्यकता विकास बेनीवाल , सूरज मल जी, राजू बेनीवाल, भुवनेश, बाबू लाल, देवेन्द्र ,राकेश, दीपचंद, लोकेश, विक्रम, आदि उपस्थित रहे।

57
28948 views
  
17 shares