
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 8800 पौधे लगाये गये
जहानाबाद। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने जिलावासियों को शुभकामना दिया।
बिहार पृथ्वी दिवस जहानाबाद ज़िले में कुल 83 पंचायतों में समारोह मनाया गया । बिहार पृथ्वी दिवस के दिन मनरेगा अंतर्गत कुल 8800 पौधे लगाये गए । उप विकास आयुक्त द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर समारोह की शरुआत किया गया । उन्होंने बताया कि सरकार की मुहिम जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मिशन 5 करोड़ के तहत मनरेगा योजना अंतर्गत ज़िले में अब तक कुल 171000 पौधे लगाए जा चुके हैं ।
उन्होंने अपने वातावरण को संतुलित रखने के लिए सभी से वृक्ष लगाने की अपील किया, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। ज़िला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में लक्ष्य के आलोक में 75 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर लिया गया है ।
अभी तक जिले के मखदुमपुर प्रखंड में 46400 वृक्ष, जहानाबाद सदर प्रखंड में 26200 वृक्ष, काको प्रखंड में 26200 वृक्ष, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 27800 वृक्ष, घोषी प्रखंड में 17500 वृक्ष, हुलासगंज प्रखंड में 16400 वृक्ष तथा मोदनगंज प्रखंड में 15800 वृक्ष कुल 171000 वृक्ष जहानाबाद जिला मे लगाया जा चुका है। अब तक चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न प्रखंडों में वृक्षारोपण की कुल 703 योजनाएं प्रारम्भ की गई है। लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नही प्राप्त करने वाले पंचायतों को चिन्हित कर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण के कुल लक्ष्य 223200 के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।