लौह नगरी किरंदुल के युवक ने साहित्य के क्षेत्र में हासिल किया नया मुकाम
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के युवक सुमित मिश्रा ने अपनी कविता एवं ग़ज़ल के बदौलत ऑल इंडिया रेडियो में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई है। इसके पूर्व उनकी सात किताबें एमेजॉन तथा एक किताब गूगल बुक्स पर भी उपलब्ध हैं। सुमित कहते हैं वे दंतेवाड़ा के कलमकारों के लिए एक भयमुक्त वातावरण बनाना चाहते हैं जहां साहित्य की कद्र हो।
सुमित मिश्रा किरंदुल में अचीवर्स प्वाइंट नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जहां वे योग से लेकर कंप्यूटर, बैंकिंग तथा पहली से लेकर स्नातक तक की कोचिंग देते हैं। आदिवासी तथा अन्य आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए यह सारे कोर्स केवल सौ रुपए के मासिक फ़ीस पर मुहैया कराने का कार्य सुमित कर रहें हैं।