logo

फूलों की बारिश कर डाॅक्टरों का मजाक उड़ा रही सरकार : रंजीत रंजन

सुपौल। जिले की पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रवक्ता रंजीत रंजन ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि, ‘स्वास्थ्य कर्मियों, डाॅक्टरों पर फूलों की बारिश करके सरकार उनका मजाक उड़ा रही है या गरीबों के जख्म पर नमक छिड़का जा रहा है। डाॅक्टर व चिकित्सा कर्मी बिना पीपी ई किट के कोरोना पीड़ितों का इलाज कर करने को मजबूर हैं। दूसरी ओर सरकार गरीबों से रेल टिकट का किराया वसूलकर उनका उपहास उड़ा रही है।’ 

रंजीत रंजन ने ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार से सवाल किया है कि, ‘पीपी ई किट की भारी कमी के कारण तकरीबन चार प्रतिशत से अधिक डाक्टर और हेल्थ कर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसके बावजूद आसमान से पुष्पवर्षा कर उन डाॅक्टरों और हेल्थ कर्मी के साथ भद्दा मजाक कर रही है। इतना ही ने बाहर मे फंसे गरीब मजदूर तथा छात्रों के आने पर सरकार डेढ़ गुना अधिक किराया वसूल रही है।’ रंजन ने आगे पूछा कि, ‘डाक्टर और हेल्थ कर्मी पीपी ई किट को धो धोकर पहनती है, जिससे संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है और यह सरकार आसमान से फूलों का बारिश करके सरकार उनका मजाक उड़ा रही है।’ 

144
14742 views