logo

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में लिये गए कई निर्णय

पिहानी (हरदोई) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक अनौपचारिक बैठक गायत्री प्रज्ञा पीठ के अनुसूया भवन में संपन्न हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई इस बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संबंध में कई नीतिगत फैसले लिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शुक्ला राजन ने की। मंच का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से सुझाव लिये, उनकी समस्या जानी साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विस्तार के लिए रणनीति बनाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सदस्य बनने अगस्त माह के अंतिम तिथि तक मोहलत रखी गई है। जिसमें शुल्क अदा कर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सदस्य बन सकता है।

इसके अलावा बैठक में ग्रामीण पत्रकारों को आने वाली दिक्कतों पर विशेष चर्चा हुई। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का ब्लाक पिहानी का संरक्षक राजन शुक्ला व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत कुमार रामजी को बनाया गया ।बैठक में रजनीश सिंह, नवल किशोर, श्याम पाल सिंह ,पीयूष शुक्ला, संजय सिंह , सौरभ सिंह , बबलू प्रजापति, रजनी कांत त्रिपाठी आदि लोगों ने संबोधित किया।

फूल सिंह यादव, कमल किशोर ,सुशांत सिंह चौहान, सौरभ सिंह ,प्रदीप राठौर, अजीत सिंह ,सुनील राठौर ,सुधीर राठौर, देशराज, रजनीकांत, राज हैदर, अंजार हुसैन , आदि लोग मौजूद रहे।

20
14729 views
  
74 shares