logo

बाबा मंसानाथ मन्दिर पर चल रहे भण्डारे के आयोजन में पहुंचे किसान यूनियन के पदाधिकारी

श्रावण मास में बाबा मंशानाथ मंदिर पर चल रहे कन्या भोज में सहभागिता करनें आज किसान यूनियन के तहशील अध्यक्ष राहुल मिश्र एवं समाजसेवी संजीव शर्मा पहुंचे।

उन्होंने लोगों को श्रावण पावन मास की शुभकामनाए दीं तथा सभी भक्तों को अपनें हाथों से भण्डारे का प्रसाद वितरित किया और साथ मिलकर स्वंय भी प्रभु का अमृत तुल्य प्रसाद प्राप्त किया।

0
19991 views