logo

पड़ोसी के आतंक से परेशान युवक ने प्रशासन से लगाई गुहार, कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है प्रशासन.

रंगपुरा फाफामऊ निवासी सुभाष चंद्र शुक्ल का अपने पड़ोसी जगदीश मौर्य पुत्र रामकृष्ण मौर्य से पुरानी रंजिश के चलते बीती रात से ही सुभाष चंद्र शुक्ल के घरवालों को गाली गलौज, मारने की बराबर धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर सुभाष चंद्र शुक्ल ने संबंधित थाना फाफामऊ को लिखित सूचना दी।

आपको बताते चलें विगत 2 माह पूर्व इसी प्रकार की गाली गलौज मारपीट के कारण संबंधित थाने में धारा 151 में चालान कर इन्हें जेल भेजा था किंतु यह जमानत पर रिहा होने के बाद एकदम से शांत रहे लेकिन विगत पिछली रात्रि से एक बार पुनः यह अपने पड़ोसी को अकारण ही परेशान करने लगा। फालतू में माँ बहन की गाली देता रहता है, कई बार तो यह लड़ते-लड़ते घर के अंदर भी आ जाता है जिससे घर में रहने वाले लोग परेशान हो जाते हैं, घर से लगा हुआ घर होने के कारण अपने छत पर खड़ा सुभाष के घर में रहने वाली महिलाओं कि फोटो खींचता रहता है विडिओ बनाता रहता है, रोजमर्रा की कार्यों में लिप्त होने के कारण सुभाष चंद्र शुक्ल इनसे उलझना नहीं चाहते लेकिन यह उन्हें उनके घर वालों को आए दिन परेशान कर रहा है, उनके बेटे और पत्नी को मारने कि धमकी देता रहता है। यहा मामला प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद प्रशासन सही से कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

66
14709 views
  
51 shares