logo

*प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारो को राशन वितरित

रानीमऊ (अयोध्या)। जिस प्रकार कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा निशुल्क राशन वितरण करवाया जा रहा है इसी क्रम में कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोये इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना चलायी जा रही है जिसका वितरण चालू करने के लिए ग्रामसभा रानीमऊ के कोटेदार संतोष जयसवाल द्वारा रघुनंदन चौरसिया(भाजपा नेता) को बुलवाया गया जिसमें भाजपा नेता ने पहुच कर अपने हाथों से अन्न वितरण का कार्य प्रारंभ करवाया। 


प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोटेदार द्वारा जनता के लिए टेन्ट,कुर्सी,पीने का पानी,टेलीविजन, व कोरोनकाल को देखते हुए सैनीटाइजर की भी व्यवस्था की गई जिससे की जनता के बीच को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए।


सैनीटाइजर के साथ साथ खाद्यान्न लेने आ रहे लाभार्थियों का तापमान भी मापा जा रहा है जिससे कि कोरोन महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर कोटेदार संतोष जायसवाल, अंजनी साहू (मंडलअध्यक्ष भाजपा) सुनील चंद्र मिश्रा (प्रधान प्रतिनिधि) आदि कई अन्य लाभार्थी व सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

15
14674 views
  
17 shares