नकली पुलिस का रूप धारण करके लोगों को ठगा
होशियारपुर 03 अगस्त (अमित शर्मा)कुछ लोग नकली पुलिस का रूप धारण करके लोगों को ठगने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक वाक्य आज होशियारपुर में उस समय देखने को मिला जब गढ़शंकर इलाके के एक सर्राफ से दो नकली पुलिस वालों ने ठगी मार ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़शंकर इलाके के सर्राफ संजीव कुमार जो होशियारपुर के कनक मंडी इलाके में सर्राफा बाजार में किसी डाई वाले से सोने का समान बनवाने के लिए आए थे जब कनक मंडी चौक पहुंचे तो वहां उन्हें दो पुलिस वाले मिले जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।
उन्होंने उसे बैग की तलाशी देने को कहा तलाशी के दौरान ही उन्होंने बैग में पढ़े 37000 रुपए तथा 35 ग्राम सोना गायब कर दिया और वहां से फरार हो गए। इससे पहले कि संजीव कुमार कोई समझ पाते नकली पुलिस वाले दूर निकल चुके थे उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर कुमार को दी जिन्होंने मौके पर आकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया उन्होंने बताया कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।