logo

जिला अपराध निरोधक कमेटी की गोष्ठी आयोजित

जिला अपराध निरोधक समिति जनपद जौनपुर द्वारा एक विशाल गोष्ठी का आयोजन श्री विश्वकर्मा मंदिर रसूलाबाद के प्रांगण में किया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉक्टर समर बहादुर सिंह प्राचार्य पीजी कॉलेज द्वारा मंदिर प्रांगण भगवान की प्रतिमा का माल्यार्पण व वृक्षारोपण करके किया।

प्राचार्य अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस नए डिजिटल जगत में जहां शिक्षा की बहुत जरूरत है उतनी ही संस्कार की जरूरत है। आज हम देख रहे हैं कि हमारे आने वाले बच्चों में संस्कार की कमी है जो चिंतनीय है।

यहां पर उपस्थित सभी महानुभावों से यह निवेदन है आने वाले समय मैं अपने परिवार के बच्चों के साथ साथ और आस पड़ोस के बच्चों गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान रखें।

साथ ही गोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए कमेटी के सचिव श्री आद्या प्रसाद सिंह ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को अपराध वहीं बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। समय-समय पर शासन प्रशासन का सहयोग करें और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कमेटी का प्रचार प्रसार और गोष्ठी का आयोजन करते रहे जिससे की आम जनमानस को हो रही समस्या का निस्तारण किया जा सके। कमेटी के जिला महासचिव प्रशांत अग्रहरी ने कमेटी के विस्तार के बारे में वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि हमारी कमेटी किन-किन बिंदुओं पर कार्य करती है और सभी से निवेदन किया कि कमेटी के द्वारा बनाए गए नियमों पर कार्य करें और कमेटी को आगे बढ़ाएं ।  सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने शुभ विचार व्यक्त किए और कमेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद सभी थाना कमेटियों के अध्यक्ष और सचिव अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर थाना कमेटी लाइन बाजार के अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा मंत्री श्री प्रकाश सिंह उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह डॉ आर पी विश्वकर्मा हिमांशु सादिक अली खान नीरज श्रीवास्तव मनोज सिंह रमेश कुमार श्रीवास्तव बजरंगबली साव शिव कुमार गुप्ता अखिलेश मनोज सेठ मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया।

15
14837 views
  
13 shares